Himcolin gel uses in Hindi- हिमकॉलिन जेल का उपयोग के फायदे और नुकसान




Himcolin gel uses in Hindi- हिमकॉलिन जेल का उपयोग के फायदे और नुकसान

Himalaya himcolin gel ke fayde in Hindi हिमकॉलिन जेल हिमालया कंपनी का आता है, जो आमतोर पर  लिंग मे रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। हिमालय हिमोकोलिन जेल हिमालय हर्बल द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक जेल  है। हिमकोलीन जेल एक क्रीम है जिसका प्रउपयोग  लिंग  के ऊतक ( penile tissue) में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह लिंग के ऊतक (penile tissu) की रक्त वाहिका को फेलाने में मदद करता है जिससे रक्त लिंग तक पहुँचता है। यह लिंग को मजबूत तनाव प्रदान करता और लिंग में लम्बे समय तक तनाव रखने की शक्ति को बढ़ाने के साथ स्खलन का समय भी बढ़ाता है।

हिमकोलिन जेल किस को यूज करना चाहिए और किस को यूज़ नहीं करना चाहिए और कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक है सब कुछ जानेंगे इस पोस्ट में-
दोस्तों सेक्सुअल पावर के लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट आते रहते हैं लेकिन हिमालया कंपनी भी हर तरह के हर्बल प्रोडक्ट बनाती रहती है और हिमकॉलिन जेल भी हिमालयन कंपनी की तरफ से आता है यही  से एक चीज तो कंफर्म हो जाती है कि यह हिमालय कंपनी का है तो जेनुइन चीज है इस पर विश्वास किया जा सकता है और अच्छी चीज होती है

Himcolin-gel-uses-in-Hindi


नाम - Himcolin Gel (हिमकोलिन जेल)
कीमत - Rs. 160.00 for 30gm

Ingredients of Himalaya Himcolin Gel in Hindi – हिमालया हिमकोलिन जेल में सामग्री

  • ज्योतिषमति
  • लताकस्तूरी
  • वाथादा
  • निर्गुन्डी
  • कर्पासा
  • जातिफलम
  • जातिपत्री
  • लवंगा
  • तजा

क्या है हिम्कोलिन जेल

यह एक पीलिंगलेंस होती है ओर  पिनियम मसल्स होती है उनको इंप्रूव करने का एक जेल  होता है ।   कई लोगों को Erectile dysfunction or premature ejaculation की प्रॉब्लम मतलब लिंग में तनाव नहीं आता या उसे शीघ्रपतन की समस्या होती है होती है तो इसके लिए यह जेल बहुत ही फायदेमंद है

Himcolin-gel-uses-in-Hindi



हिमकॉलिन जेल में मुख्यरूप से क्या पाया जाता है ?


हिमकॉलिन जेल में दो बेसिक सी चीजें पाई  जाती है -

1. ज्योतिषमति (celastrus Paniculatus)
यह sensitivity को कम करता है जैसे इसको आप यूज करेंगे यह आपके मसल्स को सुन कर देता है जिससे टाइमिंग बढ़ती है । 
2. लता कस्तूरी (Abelmoschus Moschatus)
लता कस्तूरी ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है ब्लड प्रेशर को मेंटेन करता है जाहीर सी बात है शरीर का कोई भी अंग हो यदि उसका ब्लड प्रेशर ठीक से काम नहीं करेगा तो वह अंग भी ठीक प्रकार से काम नहीं करेगा ।  इसी प्रकार  लिंक भी हमारा एक अंग है उसको सही ब्लड प्रेशर की जरूरत होती है अपनी अच्छी परफॉर्मेंस करने के लिए

हिमकॉलिन जेल के उपयोग- 


1.यदि लिंग में तनाव नहीं आता है कई कारणो की वजह से लिंग मे ठीक से तनाव नही आ पता तो इसका उपयोग फायदेमद  होगा । 
2. शीघ्रपतन की समस्या यदि किसी को शीघ्रपतन की समस्या है तो इसका उयोग फायदेमंद रहेगा 
शीघ्रपतन कि यदि समस्या है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं

कहां पर हिमकॉलिन जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए


यदि आपके लिंग में टेढ़ापन है तो इसका उपयोग से टेढ़ापन ठीक नहीं हो सकता
स्पर्म की क्वालिटी ठीक नहीं है आप इसको ठीक करने के लिए उपयोग करेंगे तो इससे स्पर्म की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं होगा
किसी भी प्रकार का lack.of है किसी व्यक्ति को संबंध बनाने का मन नहीं करता यहां किसी हारमोंस की कमी हो तो यह काम नहीं करता
इससे किसी भी प्रकार का स्टैमिना नहीं बढ़ता नहीं कोई ताकत में फर्क पड़ता है

किन लोगों में यह काम करेगा


यदि व्यक्ति पूरी तरह से शारीरिक फिट है और उसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है तो यह अच्छे से काम करेगा यदि किसी व्यक्ति की उम्र 50 से 70 वर्ष है तो यह जाहीर सी बात है काम नहीं करेगा

हिमकोलिन जेल के दुष्परिणाम


जाहिर सी बात है इसको टॉपिकल लगाना है तो इससे कोई ज्यादा दुष्परिणाम नहीं होते हैं लेकिन कई बार कई लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है और कई बार सूजन या कई प्रकार की स्किन संबंधी समस्या रहती है तो उन लोगों के इन को छोड़कर कोई खास दुष्परिणाम नहीं होते ।  अगर बात करे इस जेल की तो ये हर व्यक्ति  पर अलग अलग तरीके से काम करता है | लेकिन  हिमकोलिन जैल विभिन्न प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और से बनाया जाता है, इसलिए इसे उपयोग करने के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। हिमकोलिन जेल के उपयोग करने के बाद में होने वाले कुछ दुष्प्रभाव निचे दिए गए है | जो हो सकते है -

खुजली आना
शुष्कता
दर्दनाक चिड़चिड़ापन
मूत्र त्याग करने में दर्द
एलर्जी आदि 

हिमकॉलिन जेल को यूज कैसे करें


सबसे पहले हाथों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें या गलब्स पहन सकते हैं सकते हैंअपने लिंग की जो फॉरस्किन होती है उसको पीछे करके एक अंगुली पर हल्का सा जले लेकर हल्का हल्का एक मिनट तक मालिश करना है इसको सेक्सुअल टाइम से 10 मिनट पहले आपको लगाना है जिससे बेस्ट रिजल्ट मिलेगा
इसको आप सुबह शाम भी लगा सकते हैं एक ट्रीटमेंट की तरह

हिमकॉलिन जेल के लिए सावधानीया -

इस जेल  को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। जैसे की हमने पहले ही बताया इस जेल को लगाने के बाद आप अपने मुँह, हाथ और आँखों को मत छुए |
इस जेल को लगाने के बाद अपने हाथो को अच्छे से पानी ओर साबुन  से धो लीजिए |
इस जेल को फ्रिज में या फिर किसी सुखी जगह पर रखे  सकते है 

SSC CHSL

 

 

 

Latest
First